छत्तीसगढ़ - ट्रक और कार में जबरजस्त टक्कर, हादसे में कांग्रेस नेता और शिक्षक की मौत
सारंगढ़ 26 दिसम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गुरुवार रात एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जिसमे एक कांग्रेस नेता और एक शिक्षक है। मामला जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है. गुरुवार 25 दिसंबर की रात दुम्हारी मोड़ के पास हुआ है. देर रात धान लोड कर ले जा रही ट्रक से तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान यशवंत कुमार टंडन (37 साल) और रूपेंद्र कुमार देवांगन (35 साल) के रूप में हुई है।
यशवंत कुमार टंडन बिलाईगढ़ के ग्राम ताड़ापारा के रहने वाला था. जो कांग्रेस का युवा नेता था. जबकि रूपेंद्र कुमार देवांगन (35 साल) शिक्षाकर्मी सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ था. दोनों शराब के नशे में थे और भटगांव क्षेत्र से कार चलाकर आ रहे थे. वहीँ, कार बिलाईगढ़ क्षेत्र से धान लोड कर सरसीवां की तरफ जा रहा था. कार तेज रफ़्तार में था।
इसी बीच दुम्हारी मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गयी और ट्रक में पीछे से घुस गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ड्राइव कर रहे युवक का शव बहुत बुरी तरह स्टेयरिंग में फंस गया. जबकि दूसरा युवक भी बुरी तरह घायल हो गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जाँच में पता चला वे शराब पिए हुए थे. हालंकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घटना की जांच की जा रही है।

















