सक्ती - सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा की मांग पर CM साय ने लगाई मुहर, बाराद्वार को मिला उप संभाग का दर्जा
सक्ती 17 दिसम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ सक्ती जिला पंचायत के सभापति व बाराद्वार के युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" की मांग पर छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुहर लगाते हुए बाराद्वार को विद्युत वितरण केन्द्र का नवीन उप संभाग बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है और इस आशय से छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण लिमिटेड (CSPDCL) ने आदेश भी जारी कर दिया है।
बाराद्वार को विद्युत वितरण केन्द्र का नवीन उप संभाग बनाने के लिए क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है वही आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने इसके लिए सूबे के मुखिया को धन्यवाद प्रेषित किया है।
दरअसल सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने 27 मई 2025 को CM साय को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि वर्तमान में सक्ती में विद्युत वितरण केन्द्र संचालित है, जिसके अंतर्गत करीब 70 ग्राम कार्यालय जैसे कलेक्टर, जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य समस्त जिला कार्यालय को विद्युत प्रदाय किया जाता है। इसके अतिरिक्त लगभग दो दर्जन से अधिक एच.टी. उपभोक्ता भी शामिल हैं, चूंकि भारी मात्रा में विद्युत का खपत है ऐसे में केवल वितरण केन्द्र से विद्युत प्रदाय करने में ट्रांसफार्मर की खराबी एवं अन्य समस्या होने से बिलासपुर या रायगढ़ स्टोर से सक्ती उपसंभाग होते हुये बाराद्वार विद्युत केन्द्र को प्रदाय होता है ऐसे में कई दिनों तक नगर में विद्युत की भारी समस्या रहती है।
ऐसे में बाराद्वार विद्युत वितरण केन्द्र को इसके अतिरिक्त उपसंभाग बनाये जाने से स्थानीय उद्योग एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को समस्या से निजात मिलेगी।



















