सक्ती जिले की महिला रायगढ़ में हुई उठाईगिरी का शिकार, बदमाशों ने किया स्कुटी की डिक्की से 01 लाख पार
रायगढ़ 17 दिसम्बर 2025 - स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपए को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना तब घटित हुई जब एक महिला अपने बेटे के साथ पेंशन की राशि बैंक से निकाल कर घर जा रहा थी और रास्ते में सामान लेने रूके थे। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक अंजोरीपाली डभरा रोड में रहने वाली नोनीबाई दीवान 65 साल को उसके पति का पेंशन राशि मिलता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर उसे रकम को वह बैंक से निकालती है। घर में रुपए की आवश्यक्ता होने पर मंगलवार को वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ स्टेट बैंक खरसिया गई। यहां उसने बैंक से 2 लाख रुपए को निकाल कर स्कूटी के डिक्की में रख दिए। इसके बाद डिक्की को बंद कर घर जा रहे थे।
रास्ते में रायगढ़ चौक से पहले साहू किराना दुकान में किराना सामान लेने के रूके और सामान ले रहे थे। तभी अज्ञात युवक स्कूटी के पास पहुंचा और मौका पाते ही डिक्की को किसी तरह खोलकर उसमें रखे 2 लाख रुपए को लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ रायगढ़ चौक तरफ भागने लगा। इस दौरान इसकी जानकारी कौशल प्रसाद को हुई, तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा, लेकिन दोनों अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए।



















