जांजगीर चाम्पा - प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर सस्पेंड, अवैध वसूली के मामले में हुई कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा , 16-12-2025 1:36:41 PM
जांजगीर चाम्पा 16 दिसम्बर 2025 - प्रधान आरक्षक अवैध वसूली करते पकड़ा गया है, जिसके बाद सस्पेंड की कार्रवाई की गई है। SP कार्यालय से जारी निलंबन आदेश में लिखा है कि आवेदक टी.आर. साहू निवासी मड़वा द्वारा प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर, रक्षित केन्द्र के विरूद्ध अवैध रकम की उगाही करने संबंधी गंभीर शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है।
प्रथम दृष्टया शिकायत पत्र की गंभीरता की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रधान आरक्षक 138 विनोद दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर-चांपा संबद्ध किया जाता है। प्रधान आरक्षक को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



















