छत्तीसगढ़ - शहर के बड़े कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन सहित 03 लोगो की बेरहमी से हत्या, फार्महाउस में मिली तीनो की लाश
कोरबा 11 दिसम्बर 2025 - कोरबा शहर में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। कबाड़ व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की उनके फार्महाउस में गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतकों में कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक तथा बिलासपुर का एक युवक शामिल है। प्रारंभिक जांच में हत्या को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है और दहशत का माहौल है
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना कोरबा शहर के समीप स्थित मेमन के फार्महाउस बताया जा रहा है, जहाँ से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है..


















