छत्तीसगढ़ - 08 दिन से लापता पोल्ट्री फार्म संचालक की तालाब में मिली लाश, पुलिस ने जताई यह आशंका
बिलासपुर 08 दिसम्बर 2025 - बिलासपुर में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले युवक को अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी फिर लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया। युवक 30 नवंबर से लापता था। रविवार को उसकी लाश तालाब में मिली है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम धीरज साहू (25) है। जो कि घोरामार गांव का रहने वाला था। 30 नवंबर की रात घर से खाना खाने के बाद वह पोल्ट्री फार्म के लिए के निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच रविवार को ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस तालाब पहुंची। युवक के चेहरे और पीठ में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। वहीं उसकी पसलियां भी टूट गई थी। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि युवक के गायब होने के बाद परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच परिजन और स्थानीय लोग कई बार तालाब की ओर गए। तब युवक कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को जब गांव के लोग तालाब की ओर गए तब पानी में लाश दिखाई दी। युवक के शव को गमछे से सीने और पीठ में पत्थर बांध दिया गया था। इसकी वजह से लाश एक सप्ताह तक पानी में डूबा रहा। मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



















