जांजगीर चाम्पा - कुँए में गिरकर दो बहनों की मौत, बच्चियों की मौत से घर मे छाया सन्नाटा
जांजगीर चाम्पा 03 दिसम्बर 2025 - जिले के कनाई गांव में मंगलवार शाम दो चचेरी बहनों की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी गांव में फैली, हर जगह मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार, छह वर्षीय अस्मिता और चार वर्षीय प्रिंसी शाम करीब 5 बजे अपने घर की बाड़ी में खेल रही थीं। दोनों बच्चियां रोज की तरह खेलते हुए बाड़ी की ओर गई थीं। लगभग आधे घंटे बाद जब वे दिखाई नहीं दीं, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने तुरंत दोनों की तलाश शुरू की।
पहले परिजनों ने आसपास के घरों और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद घर के पास स्थित कुएं की ओर शंका हुई। जब परिजनों ने कुएं में झांककर देखा, तो दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में पानी में तैरती हुई दिखाई दीं। परिवार और आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के मॉर्चुरी भिजवाया और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


















