छत्तीसगढ़ - खेत मे अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा 02 दिसंबर 2025 - कोरबा के वनांचल ग्राम करतला में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लाश पूरी तरह से फूल गया है। जिससे शव के तीन से चार दिन पुराना होने की आशंका जताया जा रहा है। फिलहाल लाश की शिनाख्त नही हो सकी है।
मामला करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजली लाश मिली है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल के आसपास भी जलने के निशान नही मिले है ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि हत्या के बाद अधजली लाश को खेत में लाकर ठिकाने लगा दिया गया होगा। बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह निर्वस्त्र और फूला हुआ है, जिससे घटना तीन से चार दिन पुरानी लग रही है। पुलिस की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए डाॅग स्कवाॅड और फारेंसिक की टीम की मदद ले रही है।
वहीं पुलिस की एक टीम लाश की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र पूछताछ करने के साथ ही अज्ञात शव की जानकारी अन्य थानों के साथ ही पड़ोसी जिलों के थाने को दी गयी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल पुलिस इसे पूरे घटनाक्रम को हत्या से जोड़कर मामले की तफ्तीश कर रही है।


















