छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ , 02-12-2025 1:30:08 AM
रायगढ़ 02 दिसम्बर 2025 - रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के राबो-बिलासखार मार्ग पर आज सुबह केटीएम और स्प्लेंडर बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्प्लेंडर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


















