छत्तीसगढ़ - सरकारी क्वार्टर में महिला की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ 01 दिसम्बर 2025 - रायगढ़ जिले में छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड यादराम अजगल्ले की पत्नी सोनतल्ला (28 वर्ष) का शव रविवार को उनके सरकारी क्वार्टर में पाया गया। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड यादराम अजगल्ले शराब पीने का आदि था। शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। शुरुआती जांच और आसपास के लोगों के बयानों के आधार पर यह संदेह जताया जा रहा है कि सोनतल्ला की हत्या डंडे से मारकर की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही छाल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्वार्टर को सील कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने क्वार्टर में सबूत इकट्ठा करने के लिए निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक रिपोर्ट में शव के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की आशंका को और मजबूत कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध फॉरेस्ट गार्ड यादराम अजगल्ले से भी पूछताछ की जाएगी। घटना के आसपास के लोगों के बयान और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।


















