सक्ती - NH 49 पर बनवारी वाटिका के पास हायवा और हार्वेस्टर में टक्कर, हादसे में हार्वेस्टर चालक की मौत
सक्ती 30 नवम्बर 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा तेज रफ्तार हायवा और हार्वेस्टर के बीच जबरजस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में हार्वेस्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। हादसा सक्ती के नए NH-49 के जायसवाल ढाबा और बनवारी वाटिका के बीच की है। मौके पर पंहुची सक्ती पुलिस ने शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हायवा और हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हार्वेस्टर का चालक मंदिर हसौद (रायपुर) के ग्राम सोनपहरीवासी गोविंद यादव पिता नीलमणि यादव उम्र 45 वर्ष अपने हार्वेस्टर क्रमांक CG 04 NM 6623 से फसल काटने जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार हायवा क्रमांक CG 04 QB 0112 ने उसे जबरजस्त टक्कर मार दिया इस हादसे में हार्वेस्टर चालक गोविंद यादव की मौत हो गई वही हायवा चालक मौके पर वाहन को छोड़ कर फरार हो गया।


















