तेज रफ्तार दानापुर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, यात्रियों में मची अफरातफरी
पटना 30 नवम्बर 2025 - पटना-आरा-डीडीयू रेलखंड पर शनिवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दानापुर से बेंगलुरु जा रही 03241 बेंगलुरु सिटी स्पेशल एक्सप्रेस अचानक चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना आरा से आगे कारीसाथ स्टेशन के पास हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की तकनीकी सुरक्षा व्यवस्था और मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ट्रेन आरा स्टेशन से खुलकर बक्सर की ओर तेज रफ्तार से बढ़ रही थी। इसी दौरान कारीसाथ के पास डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग अचानक टूट गया, जिसके बाद एक तेज झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन और आगे के कोच करीब 500 मीटर तक आगे निकल गए, जबकि पीछे के कई डिब्बे ट्रैक पर ही रुक गए। लोको पायलट ने झटका महसूस होते ही तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोका।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर अप लाइन पर परिचालन रोक दिया, जिसके कारण पटना–डीडीयू रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। तकनीकी दल ने कपलिंग टूटने की वजह की जांच शुरू की और मरम्मत कार्य तेजी से शुरू किया। बाद में इंजन को पीछे लाकर बाकी डिब्बों से दोबारा जोड़ा गया। इस दौरान यात्रियों को लगभग दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय रहते इंजन रुकने से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि ट्रेन और अधिक गति में होती, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अप लाइन पर ट्रेन परिचालन धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया है।


















