छत्तीसगढ़ - ऑनलाइन सट्टा खेलाते एक अधिकारी और दो कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
दुर्ग 27 नवम्बर 2025 - भिलाई में ऑनलाइन सट्टे का बड़ा मामला सामने आया है, जहां भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के एक नियमित कर्मचारी और दो ठेका श्रमिकों को मोबाइल फोन के माध्यम से अवैध सट्टा संचालन करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के मोबाइल से लाखों रुपए के ऑनलाइन सट्टा लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है।
दअरसल 25 नवंबर 2025 को ACCU को सूचना मिली कि टाटा लाइन कोहका, चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में राकेश कुमार सिंह नाम का व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा पट्टी लिख रहा है और ऑनलाइन सट्टा-जुआ संचालन कर रहा है। सूचना मिलते ही ACCU और स्मृतिनगर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर तत्काल रेड की योजना बनाई और मौके पर दबिश दी।
रेड के दौरान पुलिस ने कोहका निवासी राकेश कुमार सिंह (45 वर्ष) को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं उसके साथी टीका राम साहू (57 वर्ष) और भिलाई निवासी राजरत्न नागदेवते (35 वर्ष) भी वहीं मौजूद मिले, जो सट्टे के लेन-देन में सक्रिय थे। जांच में सामने आया कि राकेश कुमार सिंह भिलाई स्टील प्लांट का नियमित कर्मचारी है जबकि टीका राम साहू और राजरत्न नागदेवते ठेका श्रमिक के रूप में BSP में काम करते हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और कुल 86,940 रुपए नगद बरामद किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 1,66,940 रुपए बताई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपनी आय बढ़ाने के लिए यह अवैध सट्टा कारोबार शुरू कर रखा था और आसपास के इलाकों में अपना नेटवर्क फैला रखा था।


















