छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में दो बच्चो की मौत
सारंगढ़ 27 नवम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बुधवार सुबह सरिया थाना क्षेत्र के बरपाली गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
सरिया पुलिस के अनुसार, बरपाली निवासी मेघनाथ पटेल बुधवार सुबह अपनी 7 वर्षीय बेटी जिया पटेल और गांव के ही 7 वर्षीय बच्चे हर्षित पटेल को बाईक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। रोज की तरह वे सुबह घर से निकले और स्टेशनरी खरीदने के बाद स्कूल की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही वे स्टेशनरी की दुकान से आगे बढ़े, गांधी चौराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति ब्रेज़ा क्रमांक CG 13 AT 9955 ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि हर्षित पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, मेघनाथ पटेल और उनकी बेटी जिया पटेल की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर्स के प्रयासों के बावजूद जिया पटेल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिया और हर्षित दोनों की उम्र महज 7 वर्ष थी। पिता मेघनाथ पटेल अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


















