सक्ती - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार शिक्षाकर्मी की मौत, पासीद गांव का रहने वाला था मृतक
सक्ती 26 नवम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा मंगलवार रात लगभग 09 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पंहुची बाराद्वार पुलिस ने शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है। हादसा बाराद्वार के बंजारी मंदिर के पास की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पासीद धनंजय पटेल जो शिक्षाकर्मी था वो किसी कार्य से बाराद्वार गया हुआ था वापसी के दौरान जैसे ही बंजारी मंदिर के पास पँहुचा वैसे ही अज्ञात वाहन ने चपेट में लेते हुए उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी होते ही सक्ती जिला पंचायत के सभापति व बाराद्वार के युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" भी मौके पंहुचे और स्थिति का जायजा लेते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया।


















