अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 05 लोगो की मौत और दो की हालत नाजुक
पटना 25 नवम्बर 2025 - बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार को ऑटो-रिक्शा और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शेखपुरा-सिकंदरा रोड पर मनिंडा गांव के पास हुआ, जो नेशनल हाईवे 33ए का हिस्सा है।
शेखपुरा जिले के SP बलिराम कुमार चौधरी ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बचाव दल को अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए JCB का इस्तेमाल करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो-रिक्शा शेखपुरा शहर की ओर जा रहा था, तभी कथित तौर पर गलत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण, ऑटो सड़क से कई फीट दूर जा गिरा। ऑटो-रिक्शा में कुल सात यात्री सवार थे। स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।


















