छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित हायवा ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में दो मेडिकल के छात्रों की मौत
जगदलपुर 23 नवम्बर 2025 - जगदलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई। हादसा परपा थाना क्षेत्र में हुआ और इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, अंकित दानी और आलिया, जो 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स थे, अपने मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उनके बाइक को ढाबे के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवारों को दूर फेंक दिया गया। इस हादसे में अंकित दानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आलिया गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने आलिया को तुरंत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
अंकित भिलाई का रहने वाला था और आलिया रायपुर की थी। दोनों 2021 से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने माना कि वह तेज रफ्तार में था और सड़क पर नियंत्रण खो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


















