सरकार ने 13421 शिक्षकों की भर्ती को दी मंजूरी, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन, देखे पूरी डिटेल
कोलकाता 22 नवम्बर 2025 - शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में 13,421 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब इस शिक्षक भर्ती को लेकर वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2025 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 09 दिसंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbbpw.wb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 09 दिसंबर तय की गई है।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यता होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डी.एल.एड (D.El.Ed) डिप्लोमा होना चाहिए और इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने चार साल का बी.एल.एड (B.El.Ed) कोर्स किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी उम्र लिमिट में छूट दी जाएगी।
फीस :
जनरल : 600 रुपए
ओबीसी-ए, ओबीसी – बी : 500 रुपए
एससी, एसटी, पीएच, ईडब्ल्यूएस : 300 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
Shikshak Bharti Latest Update ऑफिशियल वेबसाइट wbbpw.wb.gov.in पर जाएं।
WBBPE Primary Teacher Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।


















