सक्ती शहर के नजदीक पँहुचा 15 हाथियों का दल, मचा रहा है भारी तबाही, वन विभाग अलर्ट मोड पर
सक्ती 22 नवम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के ग्राम पंचायत ऋषभतीर्थ और सलिहाभाठा क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है इन गांवों में हाथियों का विशाल झुंड देखा गया है। स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने तुरंत अलर्ट जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 से 20 हाथियों का यह झुंड पिछले कई दिनों से इलाके में सक्रिय है। दिन के समय ये हाथी पहाड़ों में रह रहे हैं, लेकिन रात होते ही गांवों में घुसकर किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं। हाथियों के आतंक के चलते ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं किसानों के चेहरे पर फसलें बर्बाद होने की मायूसी साफ दिखाई दे रही है।
वन विभाग की टीमें लगातार गांवों में पहुंचकर लोगों को सतर्क कर रही हैं और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश जारी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील है कि हाथियों के पास जाने की कोशिश न करें और किसी भी मूवमेंट की सूचना तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को दें।


















