छत्तीसगढ़ - आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 04 और संदेही गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ रहा है कनेक्शन
दुर्ग 21 नवंबर 2025 - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ISIS नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों का गंभीर मामला सामने आया है। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में ATS ने कार्रवाई करते हुए चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जिनके अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सभी नाबालिग आरोपी फरीद नगर इलाके के रहने वाले हैं। कार्रवाई पूर्व में गिरफ्तार किए गए दो किशोरों से मिली जानकारी के आधार पर की गई।
कुछ महीने पहले ATS ने रायपुर में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया था, जिन पर आरोप था कि वे सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ने (moblize) का प्रयास कर रहे थे। उसी नेटवर्क की कड़ियों की जांच के दौरान भिलाई के इन नाबालिगों के नाम सामने आए।
जांच में सामने आया है कि नाबालिगों को ऑनलाइन गेम, चैटिंग ऐप, सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में बैठे हैंडलर प्रभावित कर रहे थे। उन्हें धर्म के नाम पर भड़काने और ISIS की विचारधारा अपनाने के लिए टास्क और चैट रूम के माध्यम से लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा था।
इस गिरफ्तारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है, लेकिन ATS और दुर्ग पुलिस ने फिलहाल इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच बेहद गोपनीय तरीके से आगे बढ़ाई जा रही है।
बता दे कि इससे पहले रायपुर में जिस नेटवर्क का खुलासा हुआ था, उसमें भी नाबालिग शामिल थे। उन पर आरोप था कि वे सोशल साइट्स के जरिए अन्य युवाओं को कट्टरपंथी गतिविधियों की ओर आकर्षित कर रहे थे।


















