सक्ती - बाजार पारा का देवलाल गिरफ्तार, 27 साल से पुलिस की आँखों झोंक रहा था धूल
सक्ती 18 नवम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता लगी है। दरअसल इन दिनों सक्ती जिला पुलिस लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों की पता तलाश कर उन्हें न्यायालय में पेश करने का अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में JMFC न्यायालय सक्ती के एक प्रकरण में लगभग 27 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वांरटी देव लाल सिदार पिता छोटकन सिदार निवासी बाजार पारा सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
आरोपी देवलाल सिदार के खिलाफ सक्ती थाने में अपराध क्रमांक 125/1993 , अपराध क्रमांक 324,34 IPC के अपराध क्रमांक 118/1997 धारा 294, 506, 451,323, 324, 34 IPC के तहत मामला दर्ज है और वह लगभग 27 साल से पुलिस की आँखों मे धूल झोंक रहा था।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में ASI एंथोनी एक्का, आरक्षक पवन शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


















