छत्तीसगढ़ - कापू जा रही बस और ट्रक में जबरजस्त टक्कर, हादसे के बाद यात्रियों में मचा हड़कंप
रायगढ़ , 16-11-2025 2:12:07 PM
रायगढ़ 16 नवम्बर 2025 - रायगढ़ - लाखा मार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें जोशी बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रायगढ़ से कापू जा रही जोशी बस जैसे ही लाखा के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया. कई यात्री हादसे में बाल-बाल बच गए. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


















