छत्तीसगढ़ - दर्जी दुकान के आड़ में सट्टा लिखते तीन सटोरिये गिरफ्तार, मुख्य खाईवाल संजय यादव फरार
दुर्ग 13 नवम्बर 2025 - दुर्ग जिले की उतई पुलिस और ACCU की टीम ने मुखबिर की सूचना पर टेलर दुकान में दबिस देकर सट्टा लिखते तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सटोरियों में धन सिंह देवांगन पिता स्वर्गीय भक्लू राम उम्र 58 वर्ष पता ग्राम मचादूर, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर पिता स्वर्गीय ईश्वर लाल उम्र 40 वर्ष और शत्रुहन साहू पिता मोहन साहू उम्र 40 वर्ष पता ग्राम सिरसा कला थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग शामिल है।
दरअसल उतई पुलिस एवं ACCU टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेलूद के बजरंग चौक पर किरण टेलर दुकान का संचालक धन सिंह देवांगन के द्वारा अवैध रूप से अंक सट्टा पट्टी लिख रहा है। इस सूचना पर मौके में जाकर तीनो सटोरियों को गिरफ्तार कर आरोपी धर्मेंद्र ठाकुर एवं शत्रुहन साहू के कब्जे से सट्टा पट्टी, डॉट पेन, 03 मोबाइल एवं नगद 16750/- रूपये को जप्त किया गया है।
आरोपी शत्रुहन साहू से पूछताछ करने पर बताया गया कि उन लोगों को सट्टा खाईवाल संजय यादव के द्वारा प्रतिदिन ₹500 रोजी के हिसाब से कार्य पर रखा गया है, सट्टा खाईवाल संजय यादव फिलहाल फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।


















