जांजगीर चाम्पा - जुआ खेलते कादर खान और अब्बू सहित 05 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से 11 हजार बरामद
जांजगीर चाम्पा , 12-11-2025 8:13:39 PM
जांजगीर चाम्पा 12 नवम्बर 2025 - बलौदा पुलिस ने बेडा चौक में रेड कार्यवाही कर 05 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में सतीष कुमार कुर्रे उम्र 26 वर्ष , अब्बू कमार खांडे उम्र 27 वर्ष , कादर खान उम्र 35 वर्ष आसिफ मोहम्मद उम्र 24 वर्ष और राजेश सोनी उम्र 24 वर्ष शमिल है। सभी जुआरी बलौदा थाना क्षेत्र के निवासी है।
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 11680 नगद एवं तास पत्ती को जप्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ बलौदा थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


















