छत्तीसगढ़ - मसाज कराने स्पा सेंटर जाना दो नायब तहसीलदारों को पड़ा भारी, हो गई जमकर पिटाई
कोरबा 12 नवम्बर 2025 - कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में दीपका के नायब तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार के नायब तहसीलदार अभिजीत राजभानु के साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में दोनों नायब तहसीलदारों के सिर पर चोटे आई है। घटना मंगलवार की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच की है।
दरअसल तहसीलदार अमित केरकेटा और अभिजीत राजभानु को पटवारी को त्रिलोक सोनवानी ने बताया था कि आदर्श नगर कुसमुंडा में राजेश ब्यूटी पार्लर में मसाज काफी अच्छे से की जाती है। यही कारण है कि अमित केरकेटा और अभिजीत राजभानु दोनों अलग-अलग ब्लैक स्कॉर्पियो में आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर गए हुए थे। दोनो ने स्कॉर्पियो को दुकान के बाहर खड़ा किया था। इस दौरान कुछ युवक आए और स्कार्पियो चालक के साथ विवाद करने लगे।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो तहसीलदार दुकान से बाहर आए और युवकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान लगभग आधा दर्जन युवकों ने दोनों नायब तहसीलदार पर हमला करना शुरू कर दिया।हमले की सूचना तत्काल कुसमुंडा पुलिस को दी गई। पुलिस के पंहुचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस मामले में कुष्मांडा थाना प्रभारी युवराज सिह तिवारी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और भी लोगों की गिरफ्तारी की जानी है इस मामले में 307, डकैती समेत अन्य धारा लगाई गई है आगे की जांच करवाई की जा रही है।


















