छत्तीसगढ़ - श्रम मंत्री के काफिले की गाड़ी हुई हादसे का सवार, 03 जवान घायल, मंत्री सुरक्षित
कोरबा 11 नवम्बर 2025 - नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ गांव के पास श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले की एक स्कॉर्पियो पलट गई। इस घटना में काफिले में आगे चल रहे तीन जवान घायल हो गए, जबकि मंत्री और उनके वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। हादसे के कारणों और घटना के बाद की स्थिति की जानकारी पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने साझा की।
जानकारी के अनुसार, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला कोरबा से रायपुर की ओर जा रहा था। काफिले में आगे चल रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय मंत्री जिस वाहन में सवार थे, उसका चालक समय रहते गाड़ी नियंत्रित करने में सफल रहा, जिससे मंत्री और उनके वाहन में सवार लोग सुरक्षित रहे। मंत्री का काफिला सुरक्षित होने से बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर तीन बाइक सवार युवक काफिले के सामने आ गए। काफिले की सुरक्षा में लगे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में ASI दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।


















