सक्ती - जेल जाने के डर से कोर्ट से भागा सकर्रा का उप सरपंच उमाशंकर साहू, पुलिस ने..
सक्ती , 11-11-2025 7:44:54 PM
सक्ती 11 नवम्बर 2025 - जांजगीर जिला न्यायालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मालखरौदा पुलिस को चकमा देकर सकर्रा का उप सरपंच उमा शंकर साहू भाग खड़ा हुआ हालांकि पुलिस ने कुछ दूर तक दौड़ाने के बाद उमाशंकर साहू को फिर से पकड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के निर्देश पर मालखरौदा पुलिस ने चलानी कार्यवाही करते हुए सकर्रा के उप सरपंच उमाशंकर साहू को जिला न्यायालय के एट्रोसिटी कोर्ट में पेश करने लेकर गई थी लेकिन उमा शंकर को लगा कि कोर्ट उसे जेल भेज सकती है और जेल जाने से बचने के लिए उमाशंकर साहू ने पुलिस को चकमा देकर दौड़ लगा दिया।
उमाशंकर साहू को भागते देख कुछ देर के लिए पुलिस वालों को समझ नही आया लेकिन जैसे ही उन्होंने स्थिति को भांपा उसके बाद उमाशंकर साहू को दौड़ कर फिर से पकड़ लिया।


















