दिल्ली बम ब्लास्ट की जगह पर छत्तीसगढ़ की कार मिलने के मामले में आया ताजा अपडेट, कार मालिक ने कही यह बात
रायपुर 11 नवम्बर 2025 - दिल्ली में सोमवार शाम हुए ब्लास्ट की जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को छत्तीसगढ़ से जुड़ा एक सुराग मिला है। एजेंसियों की जांच में यह सामने आया कि ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त एक कार छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सिर्री गांव निवासी के नाम पर पंजीकृत है। हालांकि, राहत की बात यह है कि धमाके में कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त मारुति कंपनी की कार का नंबर CG 04 PY 6021 है। यह कार सिर्री गांव के रहने वाले प्रशांत बघेल के छोटे भाई हिमांशु बघेल के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार के मालिक हिमांशु पिछले पांच सालों से दिल्ली-नोएडा में सेल्फ ड्राइव कार कंपनी चला रहे हैं। इस कंपनी के माध्यम से वे ग्राहकों को किराये पर वाहन उपलब्ध कराते हैं।
घटना के वक्त यह कार उत्तराखंड के एक परिवार को किराये पर दी गई थी, जो दिल्ली के चांदनी चौक में शादी की खरीदारी के लिए गया हुआ था। इसी दौरान धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं, बाकी तीन लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद हिमांशु के साथ काम करने वाले दुर्ग निवासी जयंत झमानी हाल ही में दिल्ली से लौटकर सिर्री गांव पहुंचे और हिमांशु के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कार को केवल मामूली नुकसान पहुंचा है, जिसमें शीशा टूटने की बात सामने आई है।


















