छत्तीसगढ़ - 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार देश कुमार गिरफ्तार, ACB की कार्यवाही
बिलासपुर 10 नवंबर 2025 - एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ फौती दर्ज करने के एवज में रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।
इस कार्रवाई के संबंध में एसीबी बिलासपुर के DSP अजितेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसकी मां के नाम पर दर्ज 21 एकड़ कृषि भूमि की फौती दर्ज कर नामांतरण करने के लिए नायब तहसीलदार ने उससे 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। ACB ने शिकायत की गुप्त रूप से सत्यापन किया, जिसमें भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाकर शिकायतकर्ता को पहली किश्त के रूप में 50,000 रुपये देने निर्देशित किया।
सोमवार को शिकायतकर्ता पूर्व निर्धारित योजना के तहत NTPC सीपत स्थित कॉफी हाउस पहुंचा और नायब तहसीलदार को 50,000 रुपये दिए। जैसे ही रिश्वत की रकम अधिकारी ने अपने कब्जे में ली ACB टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB की टीम ने आरोपी से रुपये बरामद कर लिए और मौके पर ही आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


















