छत्तीसगढ़ - दिसंबर महीने से बिजली का बिल नही देगा झटका, अब इतने यूनिट तक मिलेगी छूट
रायपुर 09 नवंबर 2025 - छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। खबर है कि राज्य सरकार ने बिजली बिल हाफ स्कीम में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा किए जाने की योजना है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो लाखों परिवारों का मासिक बिजली खर्च कम हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच चुका है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर सकारात्मक संकेत भी दिए हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद दिसंबर 2025 से नई व्यवस्था लागू हो सकती है।
बिजली बिल हाफ स्कीम की सीमा बढ़ने से राज्य के 14 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। वर्तमान व्यवस्था में 100 यूनिट तक उपभोग करने वाले ग्राहकों को ही रियायत मिल रही है, लेकिन नई सीमा लागू होने पर 200 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता भी इस राहत के दायरे में आ जाएंगे।
नई दरें लागू होने पर आम उपभोक्ता की जेब पर बड़ा असर पड़ सकता है। उदाहरण के तौर पर जो उपभोक्ता हर महीने 800 से 900 रुपये तक का बिल भरते हैं, उनका बिल घटकर लगभग 420 से 435 रुपये रह सकता है। इससे परिवारों को औसतन 400 से 450 रुपये तक की बचत हो सकती है।यह कदम महंगाई के दौर में मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को राहत देने वाला माना जा रहा है।


















