सक्ती - वार्ड क्रमांक 04 निवासी अमीन खान गिरफ्तार, अशोक सुपर बाजार में किया था यह कांड
सक्ती , 08-11-2025 7:36:48 PM
सक्ती 08 नवम्बर 2025 - सक्ती के स्टेसन रोड में संचालित अशोक सुपर बाजार में देर रात घुस कर चोरी करने वाले आरोपी अमीन खान पिता सलीम खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक सुपर बाजार का संचालक मनोज कुमार गर्ग ने सक्ती थाने पँहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06 नवम्बर की रात्रि करीबन 09 बजे अपने दुकान को बंद करके घर आ गया था दिनांक 07 नवम्बर की सुबह 07 बजे देखा कि घर के अंदर में CCTV हेतु लगे DVR तथा कैमरा गायब था।
मनोज गर्ग की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया और संदेही अमीन खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।


















