जांजगीर चाम्पा - मंच पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व सांसद कमला पाटले से हाथ जोड़कर मांगी माफी, जाने क्या है मामला
जांजगीर चाम्पा 07 नवम्बर 2025 - लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस यूनिटी मार्च में पूर्व सांसद और पूर्व जिला अध्यक्ष के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जांजगीर-चांपा में कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल के साथ मंच पर ही बहस हो गई, इस वीडियो में पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह हाथ जोड़ते नजर आ रहे है।
पूर्व सांसद कमला देवी पाटले के इस वीडियो को देख कर ये कयास लगाया जा रहा है कि संभवतः कुर्सी उनके बेहद पास लगी हुई थी और वहां बैठने वाले व्यक्ति का हाथ लगा हो. लेकिन सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद अब यूजर्स ये सवाल कर रहे है कि ये कैसी यूनिटी मार्च है, जहां कुर्सी को लेकर ही भरे मंच में विवाद हो रहा है।


















