बिलासपुर रेल हादसे की जांच शुरू, इस हादसे के लिए इन्हें माना जा रहा है जिम्मेदार
बिलासपुर 06 नवम्बर 2025 - बिलासपुर जिले में मंगलवार को हुए रेल हादसे की जांच शुरू हो गई है। दक्षिण पूर्वी रेलवे सर्किल के कमिश्नर ऑफ सेफ्टी बी.के. मिश्रा घटना की जांच कर तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। कमिश्नर ऑफ सेफ्टी ने सहयोगी अफसरों के साथ गतौरा स्टेशन के पास घटना स्थल पहुंचकर ट्रैक और क्षतिग्रस्त ट्रेन की जांच की।
कमिश्नर ऑफ सेफ्टी बी.के. मिश्रा तीन दिनों तक बिलासपुर में रहकर ट्रेन हादसे की सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करेंगे और स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्स मैन, की मैन, गार्ड शैलेश चंद्र, सेक्शन इंजीनियर, सिग्नल और इंजीनियरिंग सहित संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज करेंगे। इसके बाद कमिश्नर ऑफ सेफ्टी बीके मिश्रा अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे।
जांच बिलासपुर DRM ऑफिस में शुरू होगी। साक्ष्य देने वाले लोग मौके पर उपस्थित हो सकेंगे या कोलकाता स्थित रेल संरक्षा आयुक्त कार्यालय को जानकारी भेज सकेंगे। इस मामले में भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 113 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रेल हादसे की सुपरवाइजरी जांच रिपोर्ट भी सामने आई है। इस हादसे के लिए प्राथमिक तौर पर ट्रेन क्रू मेंबर को जिम्मेदार माना जा रहा है। CRS टीम की जांच के बाद मामले की पुष्टि होगी। आज CRS ने घटना स्थल का मुआयना किया है। वहीं अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की है।
वहीं बिलासपुर रेल हादसे में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। रेलवे से आए मेमो के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है। धारा106(1), 125(ए), 153, 154, 175 व रेल्वे एक्ट के तहत तोरवा थाने में अपराध दर्ज किया गया है।


















