बिलासपुर रेल हादसे में सक्ती की बेटी प्रिया की भी मौत, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
सक्ती 05 नवम्बर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले से एक दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है। मंगलवार शाम हुए बिलासपुर रेल हादसे में सक्ती जिले की बेटी 22 वर्षीय प्रिया चंद्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रिया चंद्रा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की छात्रा थी।
प्रिया चंद्रा अशोक चंद्रा (बहेराडीह) की बेटी थी। प्रिया के पिता अशोक चंद्रा सहकारी समिति तुषार जैजैपुर में प्रबंधक है। जानकारी के अनुसार प्रिया मंगलवार शाम चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा-बिलासपुर MEMU पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई थीं और बिलासपुर जा रही थीं। लेकिन रास्ते में लालखदान स्टेशन के पास ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे हादसा इतना भीषण हुआ कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस हादसे में प्रिया चंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तत्काल बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन ईलाज के दौरान प्रिया का निधन हो गया। प्रिया के आकस्मिक निधन से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पूरे गांव में मातम पसर गया है।


















