रेल हादसे पर सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने जताया शोक, घटना को बताया अत्यंत पीड़ादायक
सक्ती 04 नवम्बर 2025 - बिलासपुर के गतौरा रेलवे स्टेशन के पास हुई दर्दनाक रेल दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत और अनेक के घायल होने की खबर के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है।
सक्ती जिला पंचायत के सभापति व बाराद्वार के युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इसे अत्यंत पीड़ादायक घटना बताया है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि “बिलासपुर में हुए रेल हादसे में कई यात्रियों की दुखद मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना से हुई जनहानि ने मन को गहराई से व्यथित कर दिया है।” उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि यह दुर्घटना न केवल दुखद है बल्कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहन मंथन का विषय है। उन्होंने प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से अपील की है कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी न रहे तथा घायलों के इलाज की सभी व्यवस्थाएं तुरंत की जाएं।


















