सक्ती - SP प्रफुल्ल ठाकुर आए एक्सन मोड में, अचानक पँहुच गए थाने और रक्षित केंद्र, फिर लगा दी सभी की क्लास
सक्ती 04 नवम्बर 2025 - सक्ती जिले के नवपदस्थ SP प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने रक्षित केंद्र और बाराद्वार थाने का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन के सभी अधिकारियों , कर्मचारियों से परिचयात्मक वार्तालाप कर ड्यूटी व अनुशासन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
SP प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक आफिस पहुंचकर सभी शाखा प्रभारियो की बैठक ली इस बैठक में अपनी प्राथमिकताओ से अवगत कराते हुए सभी को पुलिस अधीक्षक ऑफिस में आने वाले फरियादियों के कार्यों यथा -गुजारिश चरित्र सत्यापन पासपोर्ट इत्यादि का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिये।
फिर बराद्वार थाने का औचक निरीक्षण कर वहा थाना प्रभारी और समस्त पुलिस कर्मियों से बात कर उन्हें बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, थाना पहुंचने वाले फरियादियो से सम्मान-जनक व्यवहार करने तथा अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाने की सख्त हिदायत दी। यातायात एवं रात्रि गस्त मे विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।


















