सक्ती - चेम्बर की पहल लाई रंग, सक्ती बंद रहा पूर्णतः सफल, नही खुली एक भी दुकानें
सक्ती 03 नवम्बर 2025 - चेम्बर ऑफ कॉमर्स की पहल पर सक्ती शहर के व्यापारियों ने प्रत्येक सोमवार को अपनी दुकाने बंद रखने का निर्णय विगत दिनों आयोजित विभिन्न संगठनों की एक संयुक्त बैठक में लिया था, जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 03 नवंबर 2025 सोमवार को शहर के व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी मर्जी से अपनी दुकाने बंद कर व्यापार को पूर्ण रुप से बंद रखा।
सोमवार बंद के आह्वान पर आज बुधवारी बाजार, अस्पताल चौक, हटरी हॉस्पिटल रोड, हटरी चौक, नवधा चौक, अग्रसेन चौक, मालखरौदा बस स्टैंड, बाराद्वार रोड, गौरव पथ मार्ग, बुधवारी बाजार से राम मंदिर रोड, राजापारा चौक, स्टेशन रोड, कोरबा रोड, सोसायटी चौक, गोपाल टॉकीज रोड, गोपाल टॉकीज से बुधवारी बाजार रोड, सहित पूरे शहर की लगभग सभी दुकानें बंद रही तो वहीं व्यापारियों ने भी कहा कि आज सोमवार से एक स्वस्थ परंपरा की शुरुआत करते हुए इस बंद को हम सभी अपना सहयोग दे रहे हैं।
03 नवम्बर से सोमवार बंद खास बात यह देखी गई की छोटे बड़े होटल के संचालकों ने भी अपनी होटल बंद रखी तथा उन्होंने भी कहा कि सप्ताह में हम 7 दिन मेहनत करते हैं आज एक दिन बंद के माध्यम से हम जहां अपने पूरे परिवार को समय दे सकेंगे तो वहीं हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने की दिशा में भी एक अच्छी पहल कर सकेंगे।


















