छत्तीसगढ़ - नदी के तेज धार में बहे जीजा और साला, SDRD दोनो की तलाश में जुटी
बिलासपुर 02 नवंबर 2025 - उड़गन मंदिर दर्शन के बाद शिवनाथ नदी में नहाने गए जीजा-साले तेज धार में बह गए। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों का पता देर रात तक नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक बिल्हा थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार (35) और उसका साला अनुज कुमार उड़गन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों ने करीब स्थित शिवनाथ नदी के डेम में स्नान करने का निर्णय लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दर्शन के बाद संतोष सबसे पहले नदी में उतरा। पानी तेज बहाव पर होने से कुछ ही क्षण में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई में खिंचने लगा। यह देखकर उसका साला अनुज तुरंत उसे बचाने के उद्देश्य से नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी तेज धारा में बह गया और देखते ही देखते दोनों नजर से ओझल हो गए।
लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिल्हा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों तक नदी के आसपास रेस्क्यू अभियान चलता रहा। शाम होते-होते अंधेरा गहराने पर भी डूबे दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।


















