सक्ती - दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने नए SP को दी सलामी, इस वारदात से पुलिस गश्त की खुली पोल
सक्ती 30 अक्टूबर 2025 - सक्ती SP अंकिता शर्मा के तबादले के बाद नव पदस्थ SP प्रफुल्ल ठाकुर को चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ कर सलामी दी है। यही वजह है कि काफी दिनों तक शांत रहने के बाद एक बार फिर सक्ती में चोरी की घटना सामने आई है।
इस बार चोरों ने सक्ती क्षेत्र के बोरदा गांव में दो शिक्षकों के घरों को निशाना बनाते हुए जेवर और नगदी सहित कुल ₹89,500 के सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षकों के घरों के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखे कीमती जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात का पता तब चला जब परिजन घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला।
वारदात की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


















