राजनांदगांव SP अंकिता शर्मा ने पुलिस महकमे में मचाया हड़कंप, एक ही झटके में किया 15 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर
राजनांदगांव 29 अक्टूबर 2025 - राजनांदगांव जिले में कार्यभार ग्रहण करते ही SP अंकिता शर्मा फूल एक्सन मोड़ में आ गई है। पहले डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह को लाईन अटैच किया और अब एक साथ 15 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। SP अंकिता शर्मा की इस कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।
SP ऑफिस से जारी आदेश के मुताबिक प्र.आर. 721 अखिल अंबादे को थाना डोंगरगढ़ से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , प्र.आर. 592 राजेश परिहार को थाना बसंतपुर से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1318 मोहसिन खान को थाना बसंतपुर से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव ,आर. 1147 रंजित चौरसिया को थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1730 रामखिलावन सिन्हा को थाना कोतवाली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1987 मनोज जैन को चौकी चिखली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1110 असलम खान को चौकी चिखली से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव।
इसी तरह आर. 1224 राजकुमार बंजारा को थाना लालबाग से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 88 राकेश ठावरे को थाना लालबाग से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1120 मनोज खूंटे को सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1583 परिवेश वर्मा को सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 975 प्रख्यात जैन को सायबर सेल राजनांदगांव से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव, आर. 101 योगेश साहू को थाना डोंगरगढ़ से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 63 गुलाब चंद्राकर को थाना सोमनी से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव , आर. 1138 मो. शहबाज सिद्दीकी को थाना घुमका (हाल थाना सोमनी) से रक्षित केंद्र, राजनांदगांव भेजा गया है।


















