राजनांदगांव जिले का चार्ज संभालते ही एक्सन में आई SP अंकिता शर्मा, TI उपेंद्र शाह को किया लाईन अटैच
राजनाँदगाँव , 29-10-2025 1:48:18 PM
राजनांदगांव 29 अक्टूबर 2025 - धर्मनगरी डोंगरगढ़ में खुलेआम चल रहे अवैध सट्टा कारोबार पर आखिरकार पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है. जिले की नव पदस्थ तेजतर्रार SP अंकिता शर्मा ने एक्सन लेते हुए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, उपेंद्र शाह को उनके वर्तमान पद से हटाकर रक्षित केंद्र, राजनांदगांव भेजा गया है. वहीं डोंगरगढ़ थाने की नई जिम्मेदारी उप निरीक्षक सुमेन्द्र कुमार खरे को सौंपी गई है।
आदेश 28 अक्टूबर से तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से तो अहम है ही, साथ ही पुलिस की जवाबदेही को भी मजबूत करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में डोंगरगढ़ क्षेत्र में सट्टा के अवैध कारोबार को लेकर कई शिकायतें सामने आई थीं।


















