छत्तीसगढ़ - कांग्रेस नेता नितेश सिंह पर फायरिंग, तीन नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम, पूरे जिले में नाकाबंदी
बिलासपुर 28 अक्टूबर 2025 - इस वक्त बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक होटल के पास जनपद उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नितेश सिंह पर फायरिंग की गई। हमलावरों ने नितेश को निशाना बनाकर दो राउंड फायर किए, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। घटना में उनके पास बैठे दो लोगों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात मस्तूरी क्षेत्र के नहर पार इलाके की है, जहां नितेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ बैठे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे नितेश सिंह की ओर चलाई गई, लेकिन पास बैठे दो लोगों को लग गई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह, मस्तूरी थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच शुरू की और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है।
SSP रजनेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। तोरवा और मस्तूरी क्षेत्र की सीमाओं पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है ताकि हमलावर किसी भी दिशा में भाग न सकें। प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


















