सक्ती - तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, हादसे में 02 लोगो की मौत और 06 घायल
सक्ती 28 अक्टूबर 2025 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पोता के पास देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई है। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल छह लोग सवार थे, जो कोरबा से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम कुसमूल लौट रहे थे। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पोता गांव के पास शराब भट्ठी के समीप पहुंचते ही वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और स्कॉर्पियो सीधे नहर में जा गिरी।
ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पंहुचे और वाहन के शीशे तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सक्ती अस्पताल पहुंचाया। लेकिन ईलाज के दौरान चालक और एक नाबालिक की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


















