छत्तीसगढ़ - 24 अक्टूबर को टोटल लॉकडाउन का ऐलान, केंद्रीय सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
जगदलपुर 22 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है या यूं कहें कि वो आखिरी सांसें गिन रहा है। सुरक्षा बलों के नक्सल ऑपरेशन से नक्सली भयभीत और घबराये हुए हैं और लगातार सरेंडर कर रहे हैं। इस बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। पार्टी के केंद्रीय समिति प्रवक्ता अभय द्वारा बीते 15 अक्टूबर को जारी प्रेस विज्ञप्ति में 18 से 23 अक्टूबर तक विरोध सप्ताह मनाने और 24 अक्टूबर को देशभर में बंद पालन करने की घोषणा की गई थी।
बता दें कि प्रवक्ता अभय ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारें कॉर्पोरेट कंपनियों के हित में देश के आदिवासी इलाकों में “कगार युद्ध” (Counter Guerrilla Operation) चला रही हैं, जिसमें उनके शीर्ष नेता और कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से मारा जा रहा है। विज्ञप्ति में कई शीर्ष माओवादी नेताओं की हालिया मौतों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पिछले 22 महीनों में लगभग 700 माओवादी और समर्थक मारे गए हैं।
इस बीच, सुरक्षा एजेंसियों ने छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा समेत माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त जारी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हिंसक गतिविधि को सख्ती से निपटाया जाएगा।


















