छत्तीसगढ़ - जनपद कार्यालय में लगी भीषण आग, अहम दस्तावेज सहित पूरा कमरा जलकर राख
सुकमा , 22-10-2025 10:38:57 PM
सुकमा 22 अक्टूबर 2025 - सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। आग लगने से एक कमरा पूरी तरह से राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है।
स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और आग को फैलने से रोकने के लिए अपनी ओर से मदद कर रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


















