छत्तीसगढ़ - पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
धमतरी 22 अक्टूबर 2025 - मगरलोड थाना अंतर्गत पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी में पत्नी की हत्या एवं उसके पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर कानूनी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात्रि लगभग 11 बजे, ग्राम हरदी निवासी श्रीमति लक्ष्मी यादव (उम्र 20 वर्ष) अपने पति हितेश यादव (उम्र 22 वर्ष) के साथ अपने घर के कमरे में सोने गई थी। अगली सुबह लगभग 07 बजे, जब दोनों दरवाजा नहीं खोल रहे थे, तो मृतका के जेठ गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई और अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर सीढ़ी लगाकर कमरे के वेंटिलेशन से झाँका। अंदर देखा तो लक्ष्मी यादव का शव ज़मीन पर पड़ा हुआ था तथा पति हितेश यादव फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
परिजनों द्वारा तुरंत दरवाजा खोलकर दोनों को नीचे उतारा गया, तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस चौकी करेलीबड़ी की टीम एवं FSL. की टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर विवेचना की कार्यवाही की गई।
शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतका लक्ष्मी यादव की मृत्यु गमछा से गला घोंटने के कारण हत्यात्मक प्रकृति की है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
मृतक हितेश यादव पिता रघुनाथ यादव (उम्र 22 वर्ष) की मृत्यु साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई। मर्ग कायम कर शव पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही की गई। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु को आत्महत्या प्रकृति का बताया गया है। मर्ग जांच जारी है।


















