बड़ी खबर - मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, इस मार्ग पर रेल परिचालन हुआ ठप्प, सुधार कार्य जारी
नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2025 - दिल्ली आगरा रेल मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा रेलवे हादसा सामने आया, जब मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना दिल्ली-आगरा रूट पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा दल और तकनीकी टीम पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि मालगाड़ी के डिब्बों को सुरक्षित तरीके से पटरी पर वापस लाया जाए और कोई बड़ा नुकसान न हो। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी में भारी मात्रा में सामान और कार्गो लदे थे। डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक पर बाधा उत्पन्न हुई, जिससे अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर ट्रेन संचालन को रोककर वैकल्पिक मार्गों का प्रबंध किया गया है।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, मालगाड़ी के डिब्बों में रखे सामान को नुकसान पहुँचने का अंदेशा है। रेलवे टीम धीरे-धीरे डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को साफ करने में जुटी है। इस हादसे के कारण दिल्ली-आगरा मार्ग पर यात्री और माल गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपडेट के लिए आधिकारिक रेलवे पोर्टल और हेल्पलाइन का इस्तेमाल करें और यात्रा में देरी के लिए तैयार रहें।


















