छत्तीसगढ़ - नदी में अज्ञात युवती की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर , 18-10-2025 11:12:20 PM
बिलासपुर 18 अक्टूबर 2025 - शहर के शिवघाट बैराज के पास अरपा नदी में आज सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शव की हालत और कपड़ों के आधार पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि शव कुछ समय पहले पानी में बहा होगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी या किसी अपराध के तहत।
पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती कौन थी और उसकी मौत कैसे हुई।


















