सक्ती उप जेल के बाहर नशेड़ी युवक कर रहा था हंगामा, जेल प्रशासन ने किया आरोपी की जमकर खातिरदारी
सक्ती , 15-10-2025 3:56:57 PM
सक्ती 15 अक्टूबर 2025 - शराब के नशे में धुत्त एक युवक उपजेल के सामने पहुंचकर हंगामा करने लगा. इस दौरान जेलर और 3 आरक्षकों ने मिलकर युवक की खूब पिटाई की. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले में जेलर ने बताया कि युवक आदतन अपराधी है और नशे की हालत में जेल परिसर पहुंचा था. वह जेल में बंद अपने साथी कैदी से मिलने की जिद कर रहा था. कई बार समझाने के बावजूद जब उसने बात नहीं मानी और उसने जेलर पर हमला कर दिया जिसके बाद जेल प्रबंधन युवक की जमकर खातिरदारी की और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है।


















