सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री 14 अक्टूबर को दो दिवसीय सक्ती दौरे पर, देखे पूरा शेड्यूल
सक्ती , 13-10-2025 7:46:07 PM
सक्ती 13 अक्टूबर 2024 - सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का प्रथम सक्ती नगर आगमन हो रहा है मंत्री गुरु खुशवंत साहेब 14 अक्टूबर को सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे 12:30 शिवरीनारायण, केरा, हसौद, छपोरा, मिशन चौक , पीहरिद, बंदौरा, अडभार ,टेमर आदि स्थानों के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सक्ती के लिए प्रस्थान करेंगे।
शाम 6 बजे सक्ती आगमन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत उपरांत जिला भाजपा कार्यालय सक्ती में बैठक में शामिल होंगे ,शाम 8 बजे रेस्ट हाउस सक्ती भोजन एवं रात्रि विश्राम दूसरे दिन 15 अक्टूबर को सुबह 9:30 को स्थानीय पत्रकारों से चर्चा 10 बजे विश्राम गृह से कलेक्टर कार्यालय के लिए प्रस्थान 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।


















